Abua Awas Yojana 2024 : अगर आप झारखंड राज्य के निवासी है और आपको प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा गांधी आवास योजना या किसी अन्य आवास योजना के तहत लाभ नहीं मिल पाया है तो आपके पास खुद का पक्का मकान बनवाने का एक और मौका है। झारखंड सरकार ने कच्चे मकान में रहने वाले या निराश्रित लोगों के लिए अबुआ आवास योजना की शुरुआत की है जिसके तहत गरीब परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का मकान बनवाने के लिए 2 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। यह राशि किस्तों में सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
यह योजना 15 अगस्त 2023 को झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा आरंभ की गई थी जिसके तहत दी जाने वाली सहायता राशि 5 किस्तों में लाभार्थियों तक पहुंचाई जानी है। इस योजना की पहली किस्त लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा हो चुकी है जो कि सहायता राशि का 15% है। यदि आप भी अबुआ आवास योजना झारखंड का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले आपको योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसलिए आगे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके अबुआ आवास योजना क्या है, इस योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
झारखंड अबुआ आवास योजना 2024
अगर आप झारखंड राज्य के रहने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा अबुआ आवास योजना को शुरू किया गया है। जिसके तहत सरकार बेघर लोगों को या कच्चे घरों में रहने वालों को 3 कमरे वाला पक्का मकान बनाने के लिए 2 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दे रही है। ऐसे नागरिक जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, जिनके पास पक्का मकान नहीं है और जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं। सरकार इस योजना के तहत करीब 8 लाख परिवारों को लाभान्वित करने वाली है।
Jharkhand Abua Awas Yojana 2024 Latest Update
अबुआ आवास योजना झारखण्ड की शुरुआत 15 अगस्त 2023 को की गई थी जिसके तहत पांच किस्तों में लाभार्थियों तक सहायता राशि पहुंचाई जानी है। इस योजना की पहली किस्त 23 जनवरी 2024 को लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंचाई जा चुकी है। सरकार ने डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में यह राशि ट्रांसफर की है। इस योजना को साल 2026 तक के लिए लांच किया गया है और 31 मार्च 2026 तक 8 लाख गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य बनाया है। अब तक इस योजना के तहत 31 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिसमें 29.97 लाख आवेदनों का सत्यापन किया गया है।
झारखंड अबुआ आवास योजना का उद्देश्य क्या है?
झारखंड सरकार द्वारा अबुआ आवास योजना को लॉन्च करने का उद्देश्य गरीब और निराश्रित लोगों को तीन कमरों का पक्का मकान उपलब्ध कराना है ताकि गरीब परिवारों के जीवन स्तर में बदलाव आ सके। ऐसे लोग जिनके पास आवास की कोई व्यवस्था नहीं है या जो कच्चे मकान में मुश्किल से जीवन बिता रहे हैं उनके लिए यह योजन लॉन्च की गई है। योजना के संचालन के लिए सरकार ने 15,000 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया है जिसका उपयोग आवास निर्माण के लिए किया जाएगा और आवास योजना से वंचित लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया जाएगा।
Abua Awas Yojana 2024 के लाभ और विशेषताएं
- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा अबुआ आवास योजना को 15 अगस्त 2023 को लॉन्च की गई थी।
- जो लोग कच्चे मकान में रहते हैं या निराश्रित हैं, वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- पक्का घर उपलब्ध होने से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा।
- इस योजना के तहत राज्य सरकार लाभार्थी नागरिकों को तीन कमरों वाला मकान तैयार करने के लिए 2 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, इसके संचालन के लिए 15,000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
- सरकार ने साल 2026 तक 8 लाख पक्के मकान बनाने का लक्ष्य बनाया है।
- इस योजना का संचालन राज्य के 24 जिलों में किया जाना है।
- इसके तहत सभी जाति एवं वर्ग के लोगों को आवेदन करने की अनुमति है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अन्य आवास योजना के लाभ से वंचित गरीबों को अबुआ आवाज योजना का लाभ दिया जाएगा।
- योजना के तहत बनाए जाने वाले घरों में सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे कि रसोई घर, तीन कैमरा और शौचालय उपलब्ध होंगे।
- Jharkhand Abua Aawas Yojana के तहत ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।
झारखंड अबुआ आवास योजना की पात्रता क्या है?
अगर आप झारखंड राज्य सरकार द्वारा जारी अबुआ आवास योजना 2024 के तहत आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपको नीचे दिए गए पात्रता मापदंड का पालन करना होगा –
- Abua Awas Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए झारखंड का मूल निवासी होना जरूरी है।
- ऐसे लोग जिनके पास घर नहीं है या जो कच्चे मकान में रह रहे हैं, वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
- यदि परिवार की वार्षिक आय ₹3,00,000 से अधिक नहीं है तो वह परिवार इस योजना के तहत आवेदन करने का पात्र है।
- आवेदन के पास वैध राशन कार्ड का होना अनिवार्य है।
- यदि परिवार को किसी आवास योजना के तहत लाभ मिल चुका है, तो वह परिवार इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर।
Abua Awas Yojana के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन संबंधित दस्तावेज।
सभी किसानों का हो रहा 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ, यहाँ से करें आवेदन
अबुआ आवास योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?
झारखंड राज्य के ऐसे नागरिक जो अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप अब वह आवास योजना की ऑफिशल वेबसाइट https://aay.jharkhand.gov.in/ को ओपन कर लीजिए।
- अब होम पेज में दिए गए योजना के लिंक पर क्लिक कर लीजिए।
- फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसका आपको डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लेना है।
- आप इस लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब आपको आवेदन फार्म में मांगी गई सारी जानकारी सही से दर्ज करनी होगी।
- इसके पश्चात सारे जरूरी दस्तावेजों की कॉपी आवेदन फार्म के साथ संलग्न करनी होगी और संबंधित कार्यालय में फॉर्म को जमा करना होगा।
- इसके बाद आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा और सब कुछ सही पाए जाने के बाद आपको योजना के तहत पंजीकृत कर दिया जाएगा।
अबुआ आवास योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
अगर आप अबुआ आवास योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि सरकार द्वारा जगह-जगह पर कैंप लगाकर आवेदन फार्म भरवाये जायेंगे। आपको वहां जाकर अबुआ आवास योजना का आवेदन फार्म प्राप्त कर लेना है और आवेदन फार्म में पूछे गए सभी जानकारी को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म को जमा कर देना है। इसके बाद आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा और अगर आप इस योजना के लिए पात्र होते हैं तो आपका नाम अबुआ आवास योजना की लाभार्थी सूची में जारी कर दी जाएगी इसके बाद आपको योजना का लाभ प्राप्त होगा।