Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana 2024 : युवाओं को ट्रेनिंग के साथ मिलेगा हर महीने 10000 रूपये, ऐसे करें आवेदन

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana 2024 : बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण है युवाओं में स्किल की कमी, जिस कारण बहुत से युवा शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगार बैठे हैं। इसलिए मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी को दूर करने और युवाओं में स्किल डेवेलप करने के लिए 22 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना में बेरोजगार युवाओं को काम सीखा कर 8 से 10 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा और साथ ही जिन संस्थानों के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा उन्ही संस्थानों में परमानेंट नौकरी प्राप्त करने का अवसर भी दिया जाएगा।

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana

इसके अलावा जो युवा स्वरोजगार शुरू करके आय अजिर्त करना चाहते हैं, उन्हें भी उन्हीं के रुचि अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिले। अगर आप भी मध्यप्रदेश राज्य के युवा नागरिक है और आपके पास रोजगार और स्किल की कमी है तो आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत आवेदन करके इसका लाभ ले सकते हैं। लेकिन आवेदन करने से पहले आपको योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसलिए आगे इस लेख में हम आपको मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है, इस योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana 2024

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जिसमें राज्य के बेरोजगार युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना के तहत बिल्कुल निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा और राज्य के अलग-अलग संस्थानों में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। करीब 46 क्षेत्र में 700 से ज्यादा पाठ्यक्रमों में युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलेगा और प्रशिक्षण के दौरान 8000 से 10000 रूपये का स्टाईपेंड भी मिलेगा। बेरोजगार युवा चाहें तो स्वरोजगार शुरू करने के लिए भी ट्रेनिंग ले सकते हैं।

बता दें कि इस योजना के तहत 7 जून 2023 से ही प्रशिक्षण कंपनियां अपना पंजीकरण करवा रही है और अब तक 16,744 कंपनियां इस योजना के तहत पंजीकृत हो चुकी है। इन्हीं कंपनियों के द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाने वाला है। इसी के साथ 70,386 पद प्रकाशित हुए हैं। जिसके लिए अप्लाई करके युवा स्किल ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं और चाहे तो भविष्य में इन्हीं संस्थानों में परमानेंट नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं।

योजना के तहत 4 जुलाई 2023 से युवाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और लाखों युवा इस योजना के तहत पंजीकृत हो चुके हैं। यह योजना युवाओं को स्किल ट्रेनिंग प्राप्त करते हुए आय अर्जित करने का मौका देती है जिसके तहत जॉब ओरिएंटेड स्किल ट्रेनिंग प्राप्त करके छात्र अपने रुचि के अनुसार किसी भी कार्य क्षेत्र में प्रशिक्षण ले सकते हैं और अपना कौशल विकास कर सकते हैं।

सीएम सीखो कमाओ योजना स्टाईपेंड

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana के तहत युवाओं को शैक्षिक योग्यता के अनुसार प्रति माह एक निश्चित सैलरी दी जाने वाली है जो कुछ इस प्रकार है –

  • 12वीं उत्तीर्ण: 8000 रुपए
  • आईटीआई उत्तीर्ण: 8500 रुपए
  • डिप्लोमा उत्तीर्ण: 9000 रुपए
  • स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता: 10000 रुपए

MP मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2024 के लाभ क्या है?

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अन्तर्गत कई लाभ मिलते हैं जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है –

Join Our WhatsApp Group!
  • युवाओं को उद्योग उन्मुक्त प्रशिक्षण प्राप्त होता है।
  • इस योजना के तहत नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
  • बेरोजगार युवाओं को व्यवसाय प्रशिक्षण के दौरान 8000 से ₹10000 तक स्टाइपेंड भी मिलता है।
  • 700 से अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • हितग्राहियों को 1 साल का प्रशिक्षण देने के बाद मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड, स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र भी प्रदान करती है।
  • ट्रेनिंग पूरी कर लेने के पश्चात युवाओं को परमानेंट नौकरी प्राप्त करने का अवसर भी मिलता है, नौकरी प्राप्त ना हो पाने की स्थिति में सरकार बेरोजगारी भत्ता प्रदान करती है।
  • इस योजना के तहत हजारों कंपनियां पंजीकरण कर चुकी है जिन्हे अपने उद्योगों की जरूरत को पूरा करने के लिए युवाओं की आवश्यकता है।
  • इन संस्थाओं द्वारा लगभग 70,000 से अधिक पद प्रकाशित किए गए हैं जिनके लिए युवा वर्ग अप्लाई कर सकते हैं।
  • इन संस्थानों द्वारा युवाओं को शैक्षिक योग्यता और कौशल के अनुसार प्रशिक्षण के बाद नौकरी दी जा सकती है।

युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण के साथ ₹8000 प्रतिमाह स्टाइपेंड

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana के लिए पात्रता

अगर आप नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं तो आप इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं –

  • अगर आप अनिवार्य रूप से मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी हैं।
  • अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच है।
  • अगर आपने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
  • अगर आप वर्तमान में किसी सरकारी पद पर कार्यरत नहीं है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए दस्तावेज

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana के तहत आवेदन के लिए आपको इन दस्तावेजों की आपूर्ति करनी होगी –

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • समग्र आईडी आदि।

सभी छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप, ऐसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?

मध्य प्रदेश राज्य के ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जो मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के ऑफिशियल वेबसाइट mmsky.mp.gov.in पर विजिट कर लें।
  • वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा, इसमें दिए गए “अभ्यर्थी पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज आएगा, इसमें योजना संबंधित दिशा निर्देश मिलेंगे, सारी जानकारी ध्यान से पढ़ने के बाद चेक बॉक्स पर क्लिक कर लें और Proceed के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा, इसमें मांगे गए संपूर्ण विवरण को ध्यान से दर्ज कर लें।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर रजिस्टर करके ओटीपी वेरीफाई कर लें।
  • फिर नीचे दिए गए “सबमिट” के बटन पर क्लिक करें, इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर नेम और पासवर्ड सेंड किया जाएगा।
  • अब पुनः पोर्टल के मुख्य पेज पर आएं और लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर यूजरनेम, पासवर्ड और Captcha Code डालकर लॉगिन कर लें।
  • इतना करने के बाद जिस कार्यक्षेत्र में आप प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं उसका चयन कर लें तथा आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों को सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आप ऊपर बताए गए सभी प्रक्रिया को फॉलो करके मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment