Low Cibil Score Loan App : कम सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा 50000 तक का पर्सनल लोन, यहां देखें लोन एप्लीकेशन की लिस्ट

Low Cibil Score Loan App 2024 : अगर हमें Immediately Loan की जरूरत पड़ जाए तो Cibil Score ऐसा महत्वपूर्ण फैक्टर है जिसके हिसाब से कोई भी फाइनेंशियल कंपनी आपको तुरंत लोन देने के लिए तैयार हो जाती है। लेकिन सिबिल स्कोर कम है तो क्या करें? क्या Low Cibil Score होने पर लोन मिल सकती है? ऐसे सवाल अक्सर मन में आते हैं तो इसका जवाब ये है कि कोई भी बैंक आपको Low Cibil Score पर Instant Loan प्रदान नहीं करेगी लेकिन Low Cibil Score Loan App ऐसे प्लेटफार्म हैं जहां से मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन के साथ आप कुछ ही मिनटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Low Cibil Score Loan App

अगर आपका भी सिबिल स्कोर कम है और आपको लोन की जरूरत है तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकती है। क्यूंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Low Cibil Score Loan App के बारे में बताएंगे जो कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को भी छोटा मोटा लोन प्रोवाइड कर देते हैं, इन प्लेटफार्म से लोन लेने के लिए केवल KYC Documents की जरूरत होती है। अगर आपको Low Cibil Score Loan App List के बारे में जानना है तो उसके लिए इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Cibil Score क्या है?

सिबिल स्कोर / क्रेडिट स्कोर को अक्सर लोग सिर्फ नंबर समझ लेते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि यही नंबर आपकी स्ट्रॉन्ग क्रेडिट हिस्ट्री बताता है। इससे ये पता चलता है कि आप Financially कितने स्ट्रॉन्ग हैं और अगर आप लोन लेते हैं तो उस लोन को चुकाने में सक्षम हैं या नहीं। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपके पास हर तरह के लोन लेने के लिए कई तरह के ऑप्शंस होते हैं लेकिन अगर सिबिल स्कोर कम है तो लोन मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

कोई भी फाइनेंशियल संस्था सिबिल स्कोर के आधार पर ही लोन अप्रूव करती है तो यह समझना बहुत जरूरी है कि सिबिल स्कोर आखिर होता क्या है। आपको बता दें कि सिबिल स्कोर तीन डिजिट का एक नंबर होता है जो 300 से 900 के बीच कुछ भी हो सकता है। अगर आपका सिबिल स्कोर 700 या इससे ज्यादा है तो इसे अच्छे सिबिल स्कोर की कैटेगरी में रखा जाता है जो यह बताता है कि आप फाइनेंशली स्ट्रांग है, आपका पिछला रीपेमेंट रिकॉर्ड अच्छा रहा है और आगे अगर आप कोई लोन लेते हैं तो उसे चुकाने में सक्षम हैं।

वहीं अगर सिबिल स्कोर 400 या इससे कम है तो इसका मतलब आपका सिबिल स्कोर खराब है, आपका पिछला ट्रांजैक्शन अच्छा नहीं रहा है और इसे देखते हुए कोई भी फाइनेंशियल संस्था लोन देने के लिए राजी नहीं होती है। हालांकि सिबिल स्कोर कम है इसका यह मतलब नहीं है कि आपको लोन नहीं मिलेगा। आपको लोन तो मिल सकता है लेकिन कम सिबिल स्कोर होने की वजह से आपको ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना पड़ सकता है। इसके साथ ही कई सारे डिसएडवांटेज भी आते हैं, इसके बारे में हम आगे बात करेंगे।

Low Credit Score Loan Apps List 2024

सबसे पहले तो हम आपको यह बता दें कि Low Cibil Score Loan App कौन से हैं, नीचे टेबल में उन सभी ऐप्स के नाम दिए गए हैं जो लो सिबिल होने पर भी लोन प्रोवाइड करते हैं –

App NameInterest
mPokket0% – 4% P.m.
Home Credit18% – 56% p.a.  
Money View   16% – 39% p.a
SmartCoinUpto 30%
LazyPay16% – 32% p.a.
Bajaj Finserv12% – 34% p.a.
CASHeUpto 30.42%
PayMeIndia18% – 36% p.a.
Early Salary    15% – 40% p.a.
NIRA24% – 36%
India Lends10.25% – 25% p.a.
KreditBeeUpto 29.95%
MoneyTap13% p.a.
Paytm Pay Later10.5% – 485 p.a.
Zest Money3% – 36% p.a.
DigiMoney19% – 34% p.a.
PaySense16% – 36% p.a.
Dhani   Upto42% p.a.
Mystro Loans & Neo Banking App15% – 36% p.a.
Kissht18% p.a.
Digital Banking18% – 39% p.a.
Bueno Loans20% – 52% p.a.
Bajaj Markets14% – 52% p.a.
Indialends10.25% – 25% p.a.
Prefr18% – 36% p.a.
Pay With Ring14% – 28% p.a.
Fair Money12% – 36% p.a.
Pocketly14% – 39% p.a.

Low Cibil Score Loan App Eligibility Criteria

Low Cibil Score Loan App से अगर आपको लोन चाहिए तो आपमें ये योग्यता होनी जरूरी है –

Join Our WhatsApp Group!
  • केवल इंडियन सिटीजन ही Low Cibil Score Loan App से लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • एप्लीकेंट के पास इनकम का कोई सोर्स होना जरूरी है।
  • एप्लीकेंट की मंथली इनकम कम से कम 15000 से 18000 रुपए होनी चाहिए।
  • Low सिबिल स्कोर लोन एप से आप छोटे-मोटे लोन ही ले सकते हैं जो अधिकतम ₹50000 तक हो सकता है।
  • लोन लेने के लिए एप्लीकेंट की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष तक हो सकती है।

Low Cibil Score Loan App Document

अगर आपका सिबिल स्कोर कम है और आप Low Credit Score Loan App से लोन लेने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • इनकम प्रूफ ( पिछले 3 से 6 महीने का सैलेरी सिलीप या बैंक स्टेटमेंट)
  • मोबाइल नंबर आदि।

Low Cibil Score Loan App से लोन कैसे लें?

ऐसे इच्छुक उम्मीदवार है जिसका सिबिल स्कोर कम है और उन्हें लोन की जरूरत है तो वह Low Cibil Score Loan App से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस जानने के लिए नीचे दिए गए दिशा निर्देशों को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप जिस ऐप से लोन लेना चाहते हैं उसे डाउनलोड कर लीजिए।
  • इसके बाद इस ऐप को ओपन कीजिए और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लीजिए।
  • इसके बाद लोन के तहत दिए गए Apply के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • अब पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर लीजिए और और केवाईसी डॉक्युमेंट्स की कॉपी अपलोड कर दीजिए।
  • इतना करने के बाद आप जितना लोन के लिए एलिजिबल होंगे वह राशि आपको देखने को मिल जाएगी, आप अपना बैंक अकाउंट और Tenure सेलेक्ट कर लीजिए।
  • प्रोसेसिंग फीस जैसे चार्ज का भुगतान कर लीजिए और इस तरह लो सिबिल स्कोर लोन एप से लोन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Low Cibil Score Loan App से बर्तें सावधानी

अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन से लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है जो निम्नलिखित है –

  • आज के समय में कुछ फेक एप्स भी आ चुके हैं इसलिए किसी भी ऐप से लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको उस ऐप से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
  • आपको कभी भी 30 दिन या उससे कम Tenure वाला लोन नहीं लेना चाहिए क्योंकि कई एप्स ऐसे होते हैं जो बार-बार यूजर्स को लोन रिकवरी के लिए कॉल कर करके परेशान करते हैं।
  • ध्यान रखें कि ऐसे एप्लीकेशन लोन देते समय कुछ परमिशन Allow करने के लिए कहते हैं जिससे आपका कुछ पर्सनल डाटा थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ शेयर हो सकता है।
  • ऐसे एप्लीकेशन छोटे-मोटे लोन ही प्रोवाइड करते हैं।
  • आपको ध्यान रखना है कि समय पर आप लोन वापस कर दें वरना आपको और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है।
  • इसके अलावा ऐसे एप्लीकेशन ब्याज दर ज्यादा लागू करते हैं तो अगर बहुत ज्यादा जरूरत हो तभी आपको ऐसे ऐप से लोन लेना चाहिए।

छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार दे रही ₹50000 तक कर लोन

Leave a Comment