MP Ladli Laxmi Yojana 2024 : बेटियों को सरकार देगी 118000 रूपये, पढाई से लेकर शादी तक की टेंशन खत्म

MP Ladli Laxmi Yojana 2024 : आज भी बेटियों के जन्म को लेकर लोगों के मन में नकारात्मक सोच बना हुआ है जिसके वजह से आज भी भ्रूण हत्या जैसे अपराध को अंजाम दिया जा रहा है और इस कारण समाज में लिंगानुपात घटता जा रहा है। साथ ही ऐसे बहुत से गरीब परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिला सके और उनकी शादी विवाह के लिए पैसे इकट्ठे कर सके। इसी कारण गरीब परिवार अपनी बेटियों में अधिक ध्यान नहीं दे पाते हैं और उनका भविष्य खतरे में पड़ जाता है। लेकिन मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने बेटियों को लेकर ऐसी सोच को खतम करने के लिए 2 मई 2007 से ही एक पहल शुरू की थी जिसका नाम मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना है।

MP Ladli Laxmi Yojana

इस योजना के तहत सरकार बेटियों की शिक्षा का भार स्वयं उठाती है और बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए गरीब परिवारों को आर्थिक लाभ प्रदान करती है। अब तक इस योजना को लगभग 17 साल होने वाले हैं। यदि आपको इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना है तो आप मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले आपको योजना के बारे में जानकारी होनी चाहिए जैसे लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है, इस योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि। सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कृपया आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में बेटियों के जन्म को लेकर नकारात्मक सोच को खत्म करने और बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत 1 जनवरी 2006 को या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को उनकी शिक्षा और शादी के लिए 118000 रूपये की आर्थिक सहायता किस्तों में दी जाती है। इस योजना को लॉन्च करने का उद्देश्य बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज की नकारात्मक सोच को बदलना है और साथ ही बालक और बालिका के बीच घटते लिंगानुपात को बराबर करना है। यह योजना बालिकाओं के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है जो बालिकाओं के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव कर रही है।

MP Ladli Laxmi Yojana 2024 के लाभ और विशेषताएं

  • बालिकाओं की सशक्तिकरण के लिए लाडली लक्ष्मी योजना का संचालन किया जा रहा है।
  • इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी बालिकाओं का शैक्षिक खर्च सरकार वहन करती है।
  • योजना का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है और साथ ही गरीबों को अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए जागरूक करना है।
  • इस योजना का लाभ केवल उन बालिकाओं को दिया जाएगा जो पढ़ना चाहती हैं, ऐसी बालिकाएं जो स्कूल छोड़ देती हैं वह इस योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगी।
  • सरकार बालिका के 21 वर्ष होने के बाद शादी के लिए ₹1,00,000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी, लेकिन यदि बालिका की शादी 18 वर्ष से पहले हो जाती है तो उसे यह लाभ नहीं मिलेगा।
  • समाज में बालिकाओं के जन्म पर व्याप्त नकारात्मक सोच को बदलने के लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा इस योजना को लांच किया गया था

एमपी मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना की सहायता राशि

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली लक्ष्मी योजना के तहत राज्य सरकार बालिकाओं को कुछ इस प्रकार आर्थिक लाभ देती है –

  • राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष बालिकाओं के जन्म के बाद उनके नाम पर ₹6000 का राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र खरीदती है और यह खरीदी लगातार पांच वर्षों तक जारी रहती है, 5 वर्ष में यह राशि ₹30000 तक पहुंच जाती है।
  • इस योजना के तहत पंजीकृत बालिकाओं को शिक्षा के लिए अलग-अलग स्तर पर सहायता राशि प्रदान की जाती है, जैसे कि –
    • कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने पर ₹2000
    • कक्षा 9वी में प्रवेश लेने पर ₹4000
    • कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश लेने पर ₹6000
    • कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने पर ₹6000
  • बालिकाओं को 12वीं कक्षा तक 11वीं के बाद उसकी शिक्षा वर्ष में ₹200 प्रदान किए जाते हैं, यह राशि हर महीने ₹400 के अतिरिक्त प्रदान की जाती है।
  • इसके पश्चात 18 वर्ष से पहले यदि लड़की की शादी नहीं हुई है तो 21 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर सरकार आवेदक के परिवार को ₹1,00,000 की एकमुश्त राशि प्रदान करती है।

लाडली लक्ष्मी योजना एमपी के लिए योग्यता

अगर आप एमपी लाडली लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित शर्तों का ध्यान रखना होगा –

  • वह बालिका जिसके माता-पिता मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी है, वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगी।
  • इस योजना का लाभ उस बालिका को मिलेगा जिसका जन्म 1 जनवरी 2006 को या उसके बाद हुआ है।
  • यदि बालिका के माता-पिता किसी प्रकार के टैक्स का भुगतान कर रहे हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • दूसरी बालिका के मामले में परिवार नियोजन को अपनाने वाले माता-पिता योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।
  • यदि माता-पिता ने दो जीवित बच्चों के बाद एक लड़की को गोद लिया है और वे आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत हैं तो उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा।
  • योजना के तहत ₹1,00,000 की एकमुश्त राशि तब जारी की जाएगी जब बालिका की शादी 18 वर्ष से पहले ना हुई हो।
  • यदि बालिका बीच में शिक्षा छोड़ देती है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
  • योजना का लाभ केवल एक परिवार की दो लड़कियों तक सीमित होगा।
  • वहीं यदि बालिका जुड़वा है तो तीसरी लड़की को भी योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • योजना के तहत केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार ही आवेदन कर सकते हैं।

महिलाओं के लिए बचत योजना, 2 लाख पर मिलेगा 7.5% ब्याज, ऐसे करें आवेदन

MP Ladli Laxmi Yojana के लिए लगने वाले दस्तावेज

ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जो लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन करना चाहते हैं उनके पास यह सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए –

Join Our WhatsApp Group!
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बालिका का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर आदि।

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?

यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक है और इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप लाडली लक्ष्मी योजना एमपी के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है –

  • MP Ladli Laxmi Yojana के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट Ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज में दिए गए “आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक कीजिये।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आगे बढ़ें के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लाडली लक्ष्मी योजना का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहां आपको सामग्री की जानकारी परिवार की जानकारी और अन्य विवरण दर्ज करने होंगे।
  • सभी विवरणों को अच्छे से भर लेने के बाद आपको सेव कर देना है।
  • इतना करने के बाद जरूरी दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड कर दीजिए।
  • अब अंत में आपको आवेदन पुनः चेक करके सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार आप आसानी से मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • आप चाहें तो योजना के तहत आवेदन के लिए परियोजना कार्यालय, लोक सेवा केंद्र या किसी अन्य साइबर कैफे में भी विजिट कर सकते हैं।

लाडली बहना आवास योजना के तहत ऐसे भरे आवेदन फॉर्म

Leave a Comment