Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024 : सभी बेरोजगार युवाओं को मिलेगा ₹4500 हर महीने, ऐसे करें आवेदन

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024 : राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं लिए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹4000 से लेकर 4500 रुपए तक की बेरोजगारी भत्ता दी जाती है। अगर आप राजस्थान राज्य के निवासी है और स्नातक पास कर चुके हैं लेकिन फिर भी बेरोजगार है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मुख्यमंत्री युवा संबल योजना क्या है, इस योजना से बेरोजगार युवाओं को क्या-क्या लाभ मिलेंगे, सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है, योजना में आवेदन हेतु पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। अगर आप भी इस योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया आप इस आर्टिकल के साथ अंत तक बन रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना क्या है?

जैसा कि हमने आपको बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा संबल योजना को राज्य के बेरोजगार नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है। जिसके तहत सरकार द्वारा पढ़े-लिखे पुरुष आवेदकों को 4000 रुपये प्रति माह और ट्रांसजेंडर, महिलाएं और विशेष योग्यजन आवेदको को 4500 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत केवल शिक्षित और बेरोजगार युवक-युवतियां ही आवेदन कर सकते हैं।

योजना के तहत इन युवक-युवतियों को सरकार द्वारा इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा। इसके पश्चात इंटर्नशिप सर्टिफिकेट भी मिलेगा। लाभार्थियों को आवंटित किए गए कार्यालय में चार घंटे सेवा प्रदान करनी होगी, इसके बाद हर महीने इन्हें बेरोजगारी भत्ता प्राप्त होगा। इस योजना में आने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। अगर आप भी इस योजना में आवेदन करके बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया आप इस आर्टिकल को आगे पढ़ें।

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा संबल योजना को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आर्थिक लाभ प्रदान करके उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करना है ताकि युवाओं को अपनी छोटी-मोटी जरूरत के लिए किसी और पर निर्भर न रहना पड़े। राज्य में बेरोजगार युवाओं की संख्या काफी ज्यादा है, इसलिए सरकार योजना के माध्यम से बेरोजगारों को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है। इस योजना का लाभ लेकर बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है जिसके तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत पुरूष लाभार्थी को 4000/- रूपये प्रतिमाह और विशेष योग्यजन, महिला एवं ट्रांसजेंडर लाभार्थी को 4500/- रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ अधिकतम 2 वर्षों तक या रोजगार/ स्वयं का रोजगार प्राप्त हो जाने तक मिलेगा।
  • गर्भवती महिलाओं को योजना के तहत चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर 6 माह की छूट प्रदान की जाएगी।
  • योजना के तहत लाभार्थियों को आवंटित कार्यालय में 4 घंटे तक सेवा प्रदान करनी होगी जिसमें विकलांग अभ्यर्थी को आने-जाने में होने वाली कठिनाई को देखते हुए 1 घंटे की छूट मिल सकती है।
  • बेरोजगारी भत्ता लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • योजना के तहत केवल शिक्षित बेरोजगार युवा नागरिकों को लाभ मिलेगा और वे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • यदि अपात्र युवक या युवती योजना का लाभ प्राप्त कर रहा है तो उसे दंडनीय ब्याज जमा करना पड़ सकता है।
  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा लाभार्थी को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी, इसके लिए राजस्थान स्किल एंड लिवलीहुड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा।
  • इंटर्नशिप करने के दौरान हर महीने लाभार्थी का इंटर्नशिप सर्टिफिकेट SSO ID पोर्टल पर अपलोड होगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के मुख्य तथ्य

  • Yuva Sambal Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को उसी क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसमें वह पंजीकृत है।
  • आवेदन करने के लिए ई साइन करना होगा।
  • विशेष योग्यजन  हितग्राही होने पर आपको सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निःशक्तता  प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
  • राज्य से बाहर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण विवाहित महिला होने पर आपको राजस्थान का मूल निवासी होने का  प्रमाण पत्र एवम् विवाह प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति का हितग्राही होने की स्थिति में आपको सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
  • कौशल प्रशिक्षण/ व्यावसायिक प्रशिक्षण होने पर उसका प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
  • यदि लाभार्थी को भत्ता प्राप्त होने की अवधि में किसी प्रकार का रोजगार या स्वरोजगार प्राप्त हो जाता है तो उसे भत्ता लाभ मिलना बंद हो जाएगा।
  • बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदक को इंटर्नशिप प्रमाण पत्र ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  • जो युवा इंटर्नशिप नहीं करेगा, उसे भत्ता लाभ नहीं मिलेगा।
  • जिला अधिकारी द्वारा आवेदक के सभी  सर्टिफिकेट्स की जांच की जाएगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लिए पात्रता

  • Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana में केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी ही आवेदन करने के पात्र हैं।
  • योजना के तहत केवल मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि अन्य राज्य की कोई युवती स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद राजस्थान राज्य के किसी स्थाई युवक से विवाह करती है और बेरोजगार है, तो उसे भी योजना का लाभ मिलेगा।
  • आवेदक के पास नौकरी या फिर स्वरोजगार नहीं होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के हितग्राहियों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष और ST/SC/उभयलिंगी, महिला एवं विशेष योग्यजन हितग्राहियों के लिए 21 से 35 वर्ष निर्धारित है।
  • आवेदक को आवेदन करने से पहले स्थानीय रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करना होगा।
  • आवेदक को किसी भी योजना के तहत भत्ता/छात्रवृत्ति या किसी प्रकार की सहायता ना मिल रही हो।
  • यदि आवेदक को किसी भी सरकारी विभाग या संस्थान द्वारा किसी भी पद से बर्खास्त किया गया है, तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • आवेदक को अधिकतम दो वर्ष तक या रोजगार/स्वरोजगार मिलने तक भत्ता प्रदान किया जाएगा।
  • एक परिवार से अधिकतम 2 सदस्य योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • आवेदक 1 अप्रैल से 30 जून तक ही योजना के तहत आवेदन कर सकता है।
  • प्रति वर्ष 2 लाख युवाओं को ही बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • शादी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जन-आधार/भामाशाह कार्ड की कॉपी
  • आयु प्रमाण पत्र

PM Mudra Loan Yojana

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

राजस्थान के ऐसे इच्छुक युवा नागरिक जो मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2024 के तहत आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं –

Join Our WhatsApp Group!
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Yuva Sambal Yojana के आधिकारिक वेबसाइट employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • अब होम पेज में दिए गए “Menu” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने Job Seekers का विकल्प आएगा, इस पर क्लिक करें।
  • फिर “Apply for Unemployment Allowance” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इतना करने के बाद आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे – सिटीजन, उद्योग और गवर्नमेंट एम्प्लॉयी, इनमें से किसी एक विकल्प पर अपनी आवश्यकता अनुसार क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही से दर्ज करें।
  • अब Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इतना करके के बाद आपको आपकी SSO ID प्राप्त होगी।
  • इस SSO ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड की मदद से आप योजना की साइट पर लॉगिन कर लें।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा, इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • फिर जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • अंत में Submit के बटन पर क्लिक कर दें जिसके बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PM Vishwakarma Yojana

Leave a Comment