PM Matru Vandana Yojana 2024 : केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए पीएम मातृ वंदना योजना का संचालन साल 2017 से किया जा रहा है और अभी भी महिलाएं आंगनवाडी केंद्र के माध्यम से ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ ले रही हैं। यह योजना दिहाड़ी मजदूरी करने वाली महिलाओं के लिए एक सौगात है जिसके तहत उन्हें गर्भावस्था में मजदूरी करने के लिए नहीं जाना पड़ता है और उनका कोई नुकसान भी नहीं होता है, क्योंकि इस योजना के तहत सरकार गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को 5,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता पौष्टिक आहार और अन्य दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रदान करती है।
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आगे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है, इस योजना के क्या लाभ है, योजना का उद्देश्य, सरकार द्वारा निर्धारित की गयी पात्रता, योजना में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। अगर आप यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
PM Matru Vandana Yojana क्या है?
PM Matru Vandana Scheme केंद्र सरकार की योजना है जिसके तहत मजदूरी करने वाली गर्भवती महिलाओं को पहले बच्चे के जन्म पर 5 हजार रुपए और दूसरे बच्चे के जन्म (बालिका के जन्म पर) पर 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि उन्हें इस अवस्था में काम करने ना जाना पड़े और साथ ही इस अवस्था में महिलाओं के पोषण की दैनिक आवश्यकता पूरी हो सके। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चो के स्वास्थ देखभाल के लिए उचित सुविधाएं मुहैया कराई जाती है।
सरकार इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच को निःशुल्क बनाती है और जीवित एवं स्वस्थ बच्चे के जन्म पर आर्थिक लाभ देती है। पीएम मातृत्व वंदना योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि 3 किस्तों में लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं तो आपको आशा वर्कर के माध्यम से या फिर योजना कि ऑफिशल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने की आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य
देश में ऐसी कई महिलाएं हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आती हैं और उन्हें अपना घर चलाने के लिए दिहाड़ी मजदूरी करने जाना पड़ता है। इनमे ऐसी भी महिलाएं है जो गर्भावस्था में भी काम करने जाती हैं जिसका बुरा प्रभाव उन पर ही नहीं बल्कि उनके बच्चे पर भी होता है। इसलिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का शुभारंभ किया ताकि दिहाड़ी मजदूरी करने जाने वाली गर्भवती महिलाओं को काम करने ना जाना पड़े, वे इस अवस्था में आराम कर सकें ताकि वे और उनका बच्चा स्वस्थ हों और साथ ही योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि से महिलाएं गर्भावस्था में पौष्टिक आहार प्राप्त कर सकें ताकि नवजात बच्चो के मृत्यु दर में गिरावट आए।
PM Matru Vandana Yojana सहायता राशि वितरण और लाभ
जैसा कि हमने बताया कि पीएम मातृ वंदना योजना 2024 के अन्तर्गत सरकार 3 किस्तों में महिलाओं को लाभ प्रदान करती हैं, इसका विवरण कुछ इस प्रकार है –
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 1 हजार रुपए की पहली किस्त महिलाओं को तब प्रदान की जाती है जब वे आंगनवाड़ी केन्द्र में इस योजना के तहत पंजीकरण करती हैं, पंजीकरण के दौरान अगर महिला गर्भवती है तो ही उन्हें इस योजना का लाभ मिलता है।
- फिर दूसरी किस्त 6 महीने के बाद पहला प्रसव पूर्व जांच होने के बाद दी जाती है, दूसरी किस्त में हितग्राहियों को 2 हजार रुपए दिए जाते हैं।
- इसके बाद तीसरी किस्त के 2 हजार रुपए महिलाओं को बच्चे के जन्म के बाद दिए जाते हैं, इस तरह महिलाओं को कुल 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त होती है।
- यदि महिला दूसरी बार गर्भवती है और दूसरी बार कन्या का जन्म होता है तो इस योजना के तहत महिला को 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।
- महिलाओं को यह राशि सीधे बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से प्राप्त होती है।
PM Matri Vandana Yojana के तहत पात्रता
कोई महिला पीएम मातृ वंदना योजना का लाभ तभी उठा सकती है जब वह नीचे दिए गए पात्रता मापदंड को पूरा करेगी –
- पीएम मातृ वंदना योजना 2024 का लाभ भारतीय महिलाओं को दिया जाएगा जो दिहाड़ी मजदूरी करती हैं।
- इस योजना के तहत आवेदन करते समय यदि महिला गर्भवती है, तो ही उन्हें योजना के तहत पंजीकृत किया जाएगा।
- यदि महिला की उम्र 19 वर्ष से कम है तक वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएगी।
Matru Vandana Yojana के लिए लगने वाले दस्तावेज:
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –
- आधार कार्ड (महिला और पति दोनों का)
- मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर आदि।
सभी महिलाओं को मिल रहा फ्री सिलाई मशीन
PM Matritva Vandana Yojana के तहत आवेदन कैसे करें?
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के तहत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको आंगनवाड़ी केन्द्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर आवेदन पत्र की मांग करनी होगी और पंजीकरण कराना होगा लेकिन अगर आप ऑनलाइन पंजीयन करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण कीजिए –
- सबसे पहले तो आप पीएम मातृ वंदना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmmvy.wcd.gov.in को ओपन कर लीजिये।
- इसके बाद आप होम पेज में दिए गए “Citizen Login” के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- आपके सामने नया पेज आएगा, यहां अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरीफाई कीजिए।
- अब “Data Entry” के विकल्प पर टैब करके “Beneficiary Registration” के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए।
- फिर आप आवेदन फॉर्म में पहुंच जाएंगे, इसमें आपको कुछ जानकारियां देनी होगी, जैसे कि –
- आप पहले बच्चे के लिए आवेदन कर रही हैं या दूसरे बच्चे के लिए
- पूरा नाम
- पता
- आधार नंबर
- मोबाइल नंबर
- कैटगरी
- जन्मतिथि
- उम्र आदि।
- उपरोक्त जानकारियां देने के बाद आप आवश्यक दस्तावेज जैसे कि निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड आदि की फोटो को अपलोड कर दीजिए।
- फिर नीचे दिए गए “Submit” के बटन पर क्लिक कर दीजिए, इतना करते ही योजना के तहत आपके पंजीकरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।