Laptop Sahay Yojana 2024 : गुजरात सरकार द्वारा गरीब व जरूरतमंद छात्रों के लिए एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है जिसका नाम लैपटॉप सहाय योजना है। इस योजना में सरकार लाभार्थी छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए ऋण प्रदान करती है जो कि कम ब्याज दर पर आदिवासी समुदाय के छात्रों को प्राप्त होता है। इसके माध्यम से कमजोर वर्ग के छात्र आसानी से लैपटॉप खरीद सकते हैं और ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
आज के समय में ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राएं लैपटॉप या स्मार्टफोन तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं किंतु आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण ऑनलाइन पाठ्यक्रम तक उनकी पहुंच बन नहीं पाती है इसलिए गुजरात सरकार लैपटॉप खरीदने के लिए लोन प्रदान कर रही है जिससे सभी जरूरतमंद छात्र लैपटॉप खरीद कर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।
अगर आप भी गुजरात राज्य के छात्र हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप लैपटॉप सहाय योजना गुजरात के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको गुजरात लैपटॉप सहाय योजना क्या है, इस योजना के लाभ, उद्देश्य, निर्धारित की गई पात्रता, योजना में आवेदन हेतु लगने वाले दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी है। इसलिए हमारा आपसे निवेदन है कि आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Laptop Sahay Yojana Gujarat 2024
गुजरात सरकार द्वारा आदिवासी समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए लैपटॉप सहाय योजना का शुभारंभ किया गया है। इसमें लैपटॉप खरीदने के लिए हितग्राहियों को लोन के तौर पर अधिकतम 1,50,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है जिस पर 6% ब्याज देना पड़ता है। बता दें कि इस योजना के तहत छात्रों को लैपटॉप की लागत का 80% सरकार लोन के तौर पर देती है और शेष 20% राशि का भुगतान छात्रों को स्वयं करना होता है। सरकार हितग्राहियों को यह सुविधा भी दे रही है कि वह इस लोन का भुगतान आसान 60 किस्तों में कर सकते हैं। ध्यान रखें कि समय पर राशि ना लौटाने पर वर्तमान ब्याज दर के अलावा 2.5% अतिरिक्त जुर्माना देना होता है।
गुजरात लैपटॉप सहाय योजना के उद्देश्य क्या हैं?
गुजरात लैपटॉप सहाय योजना कमजोर आदिवासी वर्ग छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस योजना में आवेदन करके लैपटॉप खरीदने के लिए वित्त व्यवस्था की जा सकती है और उस लैपटॉप का उपयोग ऑनलाइन पढ़ाई के लिए किया जा सकता है। Laptop Sahay Yojana को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य गरीब छात्र-छात्राओं को लैपटॉप की सुविधा उपलब्ध कराना है जिससे वह ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करके शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
लैपटॉप सहाय योजना गुजरात के लाभ तथा विशेषताएं
- इस योजना में हितग्राही लैपटॉप खरीदने के लिए लोन पर वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकता है जो अधिकतम 1,50,000 रुपए है।
- इस लोन की राशि पर मात्र 6% ब्याज दर लागू है और हितग्राही इसे 60 किस्तों में वापस कर सकते हैं।
- यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए है।
- ऋण की राशि ना लौटाने पर हितग्राही को 2.5% राशि का अतिरिक्त जुर्माना देना पड़ सकता है।
- सरकार इस योजना के अंतर्गत 80% तक की राशि लोन पर दे रही है तथा छात्रों को 20% राशि स्वयं जमा करनी होगी।
- इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों पर लैपटॉप खरीदने के लिए कम भार आएगा।
- उदाहरण के लिए यदि लैपटॉप की कीमत ₹40000 है तो इसका 80% यानि 32000 सरकार लोन के तौर पर देगी जिस पर 6% का ब्याज देना होगा तथा 20% की राशि यानि ₹8000 छात्र स्वयं भुगतान करेंगे।
- Laptop प्राप्त करके गरीब आदिवासी छात्र आसानी से ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं और शिक्षित होकर देश के विकास में योगदान दे सकते हैं।
- छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए गुजरात सरकार ने यह पहल की है जिसका लाभ निश्चित तौर पर छात्रों और राज्य दोनों को मिलने वाला है।
Laptop Sahay Yojana Gujarat 2024 के लिए योग्यता
अगर आप नीचे दिए गए योग्यताओं को पूरा करते हैं तो गुजरात लैपटॉप सहाय योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं –
- अगर आप गुजरात के स्थाई निवासी हैं।
- अगर आप स्टूडेंट है और गुजरात में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।
- यदि आप आदिवासी समुदाय यानि एससी/ एसटी वर्ग के छात्र हैं।
- आपकी उम्र 18 साल से अधिक है और 30 साल से कम है।
- यदि आपके परिवार की वार्षिक आय 1,20,000 रुपए से अधिक नहीं है।
- यदि आपके परिवार में कोई सरकारी पद पर कार्यरत नहीं है।
- आपके परिवार में कोई आयकर दाता नहीं है।
Gujarat Laptop Sahay Yojana के लिए लगने वाले दस्तावेज
गुजरात लैपटॉप सहाय योजना के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों को जमा करके आप पंजीकरण कर सकते हैं –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी आदि।
UP Tablet Smartphone Yojana : सरकार दे रही सभी छात्रों को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन
लैपटॉप सहाय योजना गुजरात के तहत आवेदन कैसे करें?
लैपटॉप सहाय योजना में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी –
- सबसे पहले तो आप इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://adijatinigam.gujarat.gov.in को ओपन कर लें।
- अब दिए गए “Apply For Loan” के विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके सामने गुजरात आदिजाती विकास निगम का Interface खुलकर आएगा, इसमें दिए गए “Register” के विकल्प पर क्लिक कर लें।
- अभी आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करके लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।
- फिर वापस से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- अभी आपके सामने योजना का आवेदन फार्म खुलकर आएगा, इसमें संपूर्ण विवरण सावधानी से दर्ज कर लें।
- फिर मांगे जा रहे विभिन्न दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर लें।
- इस तरह लैपटॉप सहाय योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।