Manki Munda Scholarship Yojana 2024 : झारखंड सरकार द्वारा तकनीकी कोर्स करने वाली छात्राओं के लिए एक विशेष छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया है जिसका नाम मानकी मुंडा छात्रवृति योजना है। इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी छात्राओं को प्रतिवर्ष 15,000 रुपए से 30,000 रुपए तक की छात्रवृत्ति देने वाली है। अगर आप भी झारखंड राज्य के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से तकनीकी कोर्स कर रही हैं तो हो सकता है कि आपको भी इस योजना का लाभ मिल जाए।
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं या आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं, तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना क्या है, इस योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे। अगर आप भी इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।
मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना क्या है?
झारखंड राज्य की सभी छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना को लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है। हाल ही में 11 मार्च 2024 को इस योजना को कैबिनेट बैठक में मंजूरी प्रदान की गई। इस योजना के तहत गरीब छात्राओं को उच्च और तकनीकी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता दी जाएगी। ऐसी छात्राएं जो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और डिप्लोमा कोर्स कर रही हैं, उन्हें सरकार द्वारा 15,000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
वहीं ऐसी छात्राएं जो बी.टेक/बी.ए कोर्स करना चाहती हैं और 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हैं, उन्हें सरकार प्रतिवर्ष 30,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने वाली है। यह प्रोत्साहन राशि लाभार्थी छात्राओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे। अतः जो छात्राएं मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत लाभान्वित होना चाहती हैं वे योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसके बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है।
झारखंड मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य क्या है?
झारखंड सरकार द्वारा विशेष रूप से छात्राओं के लिए Manki Munda Scholarship Yojana 2024 की शुरुआत की गई है ताकि उन छात्राओं को लाभ मिल सके जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं। ऐसी छात्राएं जो डिप्लोमा और बीटेक/बीए जैसे कोर्स करना चाहती हैं, उन्हें सरकार प्रोत्साहन राशि दे रही है ताकि बिना किसी आर्थिक तंगी के गरीब परिवारों की बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित हो सके।
मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना में किन्हें मिलेगा लाभ?
मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना तकनीकी और उच्च शिक्षा की दिशा में छात्राओं को आर्थिक समर्थन प्रदान करती है। इसके तहत पॉलिटेक्निक संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं को लाभ मिलने वाला है और डिप्लोमा कोर्स करने वाली करीब 3000 छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। वहीं बी.टेक और बी.ए कोर्स में अध्ययनरत छात्राओं को भी इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाना है और सरकार इस फील्ड से करीब 1200 छात्राओं को लाभ प्रदान करेगी।
इस तरह इस योजना का लाभ राज्य की 4200 छात्राओं को मिलेगा। योजना के माध्यम से झारखंड सरकार सरकारी निजी और पीपीपी मोड में संचालित सभी संस्थाओं में अध्यनरत छात्राओं को योजना के तहत शामिल करेगी। इससे पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग जैसे संस्थानों में अध्ययन के दौरान आने वाली आर्थिक समस्या से छात्राओं को छुटकारा मिलेगा।
झारखंड मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना के लाभ
- मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना में सरकार डिप्लोमा स्तरीय कोर्स में नामांकित छात्राओं को हर साल 15,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी और बी.टेक/बी.ए कोर्स में अध्ययनरत छात्राओं को हर साल 30,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी।
- योजना का लाभ राजकीय, निजी, और पीपीपी मोड पर संचालित सभी संस्थानों में अध्ययनरत बालिकाओं को दिया जाएगा।
- Manki Munda Scholarship Yojana का लाभ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण डिप्लोमा करने वाली छात्राओं को और 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण बी.टेक/बी.ए कोर्स में नामांकित बालिकाओं को दिया जायेगा।
- दिया जाने वाला लाभ लाभार्थी छात्राओं को सीधे डीबीटी के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा इससे बिना किसी बाधा के सही लाभार्थियों तक प्रोत्साहन राशि पहुंच सकेगी।
- योजना के तहत गरीब और कमजोर वर्गों की बालिकाओं को लाभान्वित किया जाएगा जिससे आर्थिक तंगी से जूझने वाली बालिकाएं बिना किसी समस्या के उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगी।
Manki Munda Scholarship Yojana के लिए पात्रता
राज्य की जो छात्राएं मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना की इन पात्रता को पूरा करेंगी वह इस योजना का लाभ उठाने के पात्र होगी –
- मानकी मुंडा स्कॉलरशिप योजना के तहत झारखंड राज्य की मूल निवासी ही आवेदन कर सकती है और आवेदन करने वाली छात्रा ही होनी चाहिए।
- झारखंड राज्य के सरकारी, निजी एवं पीपीपी मोड पर संचालित पॉलीटेक्निक संस्थानों में अध्यनरत छात्राएं इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं।
- इंजीनियरिंग संस्थानों में बी.ए. तथा बी.टेक की पढ़ाई करने वाली बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा।
- इसके लिए छात्राओं को 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- बालिका के परिवार की आय सालाना अधिकतम 4 लाख रुपए हो सकती है।
- आवेदिका के पास खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए और यह भी जरूरी है कि आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो ताकि प्रोत्साहन राशि सुरक्षित छात्रों के बैंक अकाउंट में पहुंच जाए।
मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना के लिए लगने वाले दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
झारखंड राज्य की ऐसी छात्राएं जो Manki Munda Scholarship Yojana का लाभ लेना चाहती है वह निचे बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन कर सकती है –
- सबसे पहले आप झारखंड सरकार उच्च शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे।
- आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाए तो “मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना” के विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, इसमें अपना नाम, पता, जिला, तहसील, पिन कोड, कोर्स का विवरण आदि दर्ज कर लें।
- अब आपको जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए कहा जाएगा तो निर्धारित दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें।
- अब सारे विवरण की सही से जांच करके फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।
- जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करेंगे, आपको एक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा। इसके माध्यम से आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकेंगे।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके आवेदन पत्र और अन्य दस्तावेजों का सत्यापन होगा, अगर आप इस योजना के योग्य पाए जाएंगे तो हर साल आपको छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।