Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2024 : बिहार राज्य में बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कई प्रयास किये जा रहे हैं जिसके लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को भी शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सरकार कन्याओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु स्नातक की डिग्री प्राप्त करने तक ₹50000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। बालिकाओं को यह लाभ उनके जन्म से लेकर स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में प्रदान की जाती है।
इस योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो बेटियां ही उठा सकती है। तो अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको योजना के तहत आवेदन करना होगा। आगे इस आर्टिकल में हम आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है, इस योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसलिए हमारा आपसे अनुरोध है की कृपया आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024
बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को राज्य की बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य की लाभार्थी कन्याओं को स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक 50 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है। यह राशि कन्याओं को उनके जल से लेकर स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ राज्य की डेढ़ करोड़ कन्याओं को प्राप्त होगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बालिकाओं को ₹50000 की धनराशि के साथ-साथ सेनेटरी नैपकिन खरीदने और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी सहायता राशि प्रदान की जाएगी। योजना की अधिक जानकारी के लिए कृपया आगे पढ़ें।
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का उद्देश्य क्या है?
बिहार सरकार द्वारा बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। सरकार इस योजना के तहत स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक बालिकाओं को ₹50000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है जिससे लोग अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगे। इससे राज्य में बालिकाओं का सशक्तिकरण होगा और शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं की भूमिका बढ़ेगी। बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सरकार द्वारा यह योजना संचालित की जा रही है।
Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Latest Update
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस योजना के तहत कई बालिकाओं को लाभ मिल चुका है लेकिन कई बालिका इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गई है इसलिए सरकार ने 31 मार्च तक मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है, यानि जो बालिका योजना से वंचित रह गई है वह 31 मार्च तक योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
आपको बता दें कि मान्यता प्राप्त कॉलेज में अध्यनरत छात्राएं जो स्नातक की डिग्री (वर्ष 2017-20 और 2018-21 में) प्राप्त कर चुकी है, वे अब इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। इनमें ऐसी कई छात्राएं हैं जो आवेदन करने से वंचित रह गई हैं। इनका नाम पोर्टल पर नहीं जोड़ा गया है इसलिए राज्य सरकार इन छात्राओं को आवेदन करने का एक और मौका दे रही हैं इसके पश्चात अप्रैल माह में पोर्टल पर सभी वंचित कन्याओं का नाम अपडेट किया जाएगा।
बिहार कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत धनराशि विवरण
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सरकार ₹50,000 तक की आर्थिक सहायता लाभार्थी कन्याओं को प्रदान कर रही है जो किस्तों में प्रदान की जाती है। योजना के तहत नवजात बच्ची के जन्म पर माता-पिता को ₹2000 की पहली किस्त दी जाती है। इसके बाद बालिका के 1 साल होने के पश्चात माता-पिता को ₹1000 दिए जाते हैं। फिर 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए ₹25000 प्रोत्साहन राशि के रूप में प्राप्त होते हैं। इसके अतिरिक्त योजना के तहत कुछ इस प्रकार की आर्थिक सहायता और दी जाती है –
सेनेटरी नेपकिन के लिए | 300 रूपये |
यूनीफोर्म के लिए 1 से 2 वर्ष की आयु में | 600 रूपये |
3 से 5 वर्ष की आयु में | 700 रूपये |
6 से 8 वर्ष की आयु में | 1000 रूपये |
9 से 12 वर्ष की आयु में | 1500 रूपये |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ और पात्रता
बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की गई है इसके निम्नलिखित लाभ हैं, साथ ही यह भी देख लीजिए कि किन शर्तों को पूरा करने पर आपको इस योजना का लाभ मिलेगा –
- बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य की कन्याओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की गई है जिसका उद्देश्य उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
- इस योजना के तहत बिहार राज्य की मूल निवासी कन्याओं को स्नातक की डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में ₹50,000 की धनराशि दी जाएगी।
- योजना के तहत करीब डेढ़ करोड़ कन्याओं को लाभ लेने का मौका मिलेगा।
- यह योजना परिवार की केवल दो बेटियों के लिए ही लॉन्च की गई है।
- योजना के तहत सरकार सेनेटरी नैपकिन और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी धनराशि प्रदान करेगी।
- सरकार ने योजना के संचालन के लिए करीब 300 करोड रुपए का बजट पारित किया है।
- इसका लाभ किसी भी धर्म, जाति या समुदाय की बालिकाएं उठा सकती हैं।
- इस योजना से बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा जिससे वह अपना भविष्य उज्ज्वल बना पाएंगी।
अनाथ बच्चों को मिलेगी हर महीने ₹1000 की सहायता राशि, ऐसे करना होगा आवेदन
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए लगने वाले दस्तावेज
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है –
- आधार कार्ड (पीडीएफ फाइल का साइज 500 Kb तक)
- पासपोर्ट साइज फोटो (फोटो का साइज 50 kb तक)
- बैंक पासबुक (पीडीएफ फाइल का साइज 500 Kb तक)
- इंटर और स्नातक की अंकसूची (पीडीएफ फाइल का साइज 500 Kb तक)
- सिग्नेचर (20 kb तक)
- निवास प्रमाण पत्र (पीडीएफ फाइल का साइज 500 Kb तक)
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आवेदन हेतु आपको नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना होगा –
- सर्वप्रथम इच्छुक उम्मीदवार बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के आधिकारिक वेबसाइट http://edudbt.bih.nic.in/ पर विजिट करें।
- अब होम पेज में दिए गए “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें (Link-1)” पर या फिर “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें (Link-2)” के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर “Click Here To Apply” के बटन पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, टोटल ऑब्टेंड मार्क्स तथा कैप्चा कोड दर्ज कर लें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा, इसमें सारी जानकारी सावधानी से भर लें।
- इसके पश्चात सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके सबमिट कर दें।
- इस तरह कन्या उत्थान योजना बिहार के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बिजनेस के लिए सरकार दे रही 10 लाख रुपए, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन