Rajasthan Free Mobile Yojana 2024 : राजस्थान राज्य सरकार ने चिरंजीवी परिवार की महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया है जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण है। ऐसी ही एक योजना राजस्थान फ्री मोबाइल योजना है। जिसके तहत सरकार महिलाओं और 9वीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाली छात्राओं को मुफ्त मोबाइल फोन प्रदान कर रही है। इस योजना का पहला चरण पूर्ण हो चुका है जिसके तहत 40 लाख लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं और अब योजना का दूसरा चरण शुरू हो रहा है जिसमें लगभग 1 करोड़ 35 लाख हितग्राहियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
इस योजना के तहत आवेदन करके महिलाएं बिल्कुल मुफ्त में स्मार्टफोन प्राप्त कर सकती हैं जिसके माध्यम से वह डिजिटल भारत से जुड़ सकती हैं और साथ ही स्मार्टफोन का उपयोग करके आय भी अर्जित कर सकती हैं जिससे वह आत्मनिर्भर बन पाएंगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान फ्री मोबाइल योजना क्या है, इस योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। अगर आप भी इस योजना के तहत मुफ्त स्मार्टफोन का लाभ लेना चाहते है तो कृपया आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Rajasthan Free Mobile Yojana 2024
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान फ्री मोबाइल योजना को परिवार की मुखिया महिलाओं के लिए शुरू की गई है जिसके तहत महिलाओं को मुफ्त में मोबाइल फोन वितरित किए जाते हैं ताकि सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी स्मार्टफोन के माध्यम से महिलाएं घर बैठे प्राप्त कर सकें और डिजिटल भारत से जुड़ सकें। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन का उपयोग आय अर्जित करने के लिए भी महिलाएं कर सकती हैं। फ्री मोबाइल योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन के अलावा महिलाओं और बालिकाओं को 3 साल तक फ्री इंटरनेट डेटा, कॉलिंग और मैसेज आदि की सुविधा भी दी जाएगी।
इस योजना के तहत सरकार करीब 6720 रुपए की कीमत वाला मोबाइल प्रदान कर रही है। बता दें कि मोबाइल के साथ हितग्राहियों को 3 साल तक हर महीने 5 जीबी डेटा, लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा, एवं मोबाइल सिम भी फ्री में दिया जाएगा। योजना का लाभ केवल परिवार की मुखिया महिला और पात्र छात्राओं को ही दिया जाता है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत पहले लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे थे लेकिन अब सरकार द्वारा महिलाओं को मोबाइल फोन खरीदने के लिए सीधे वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रही है।
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा की गई है जिसके तहत परिवार की मुखिया महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन दिया जा रहा है।
- योजना का लाभ 9वीं से 12वीं कक्षा की छात्राओं को भी दिया जाएगा जिससे वे हर वक्त अपने परिवार के साथ संपर्क में रह सकेंगी।
- इस योजना के तहत अब तक करीब 1.35 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित कर दिया गया है।
- परिवार की मुखिया और चिरंजीवी श्रेणी में आने वाली महिलाओं को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाता है।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं के पास जन आधार कार्ड का होना आवश्यक है।
- बता दें कि इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को फोन की खरीदी पर कोई राशि भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी।
- इस योजना के माध्यम से राजस्थान की महिलाएं डिजिटल दुनिया से जुड़ सकेंगी तथा राज्य सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी घर बैठे आसानी से प्राप्त कर पाएंगी।
- बालिकाएं इस मोबाइल का इस्तेमाल ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी कर सकती हैं।
Rajasthan Free Mobile Yojana 2024 के लिए पात्रता
- फ्री मोबाइल योजना का लाभ राजस्थान राज्य की महिलाओं और छात्राओं को दिया जाएगा।
- इस योजना का लाभ परिवार की मुखिया को ही दिया जाने वाला है।
- ऐसी महिलाएं जो चिरंजीवी परिवार की श्रेणी में आती हैं वह इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।
- ऐसी बालिकाएं जो 9 वीं से 12 वीं कक्षा में या अन्य उच्च स्तर पर अध्ययन कर रही हैं, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं।
- योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही की आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
एक लाख युवाओं को मिलेगी 5000 रूपये की सहायता राशि, ऐसे करे आवेदन
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- जन आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एसएसओ आईडी
- चिरंजीवी कार्ड
- ईमेल आईडी
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
सभी इच्छुक महिलाओं को हम बता दें कि राजस्थान फ्री मोबाइल योजना का लाभ शिविरों का आयोजन करके हितग्राहियों तक पहुंचाया जाएगा। अतः हितग्राहियों को आयोजित शिविर में उपस्थित होना होगा और आवेदन पत्र की मांग करके पूछी गई सारी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद सारे जरूरी दस्तावेजों को शिविर में ही जमा करना होगा जिसके सत्यापन के बाद उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
सभी बेरोजगार युवाओं को मिलेगा ₹4500 हर महीने, ऐसे करें आवेदन